ओ मेरे प्रतिरूप !
पता नहीं कब से तुम मेरे साथ खेल रहे हो
जिसका अर्थ / मर्म समझने के प्रयास में
अनेक बार स्वयं से जुड़ते -जुड़ते रह गया .
रह गया इसलिए कि तुम्हारे नैसर्गिक सौन्दर्य का आभास
मुझे आकर्षित करता है /
और जब उस आभास के पीछे भागता हूँ ---तो
अनुपस्थित हो जाता है.
इस अनुपस्थिति से मुझमें जो पराजय - बोध जन्म लेता है
उससे हर बार
मेरी प्यास की तीव्रता बढती रही है.
०००
अपनी इस
तीव्रतर होती प्यास को
कब तक गाता रहूँ ?
और गाता रहूँ कब तक
तुम्हारा आभासित सत्य ?
०००
तुम्हें केंद्र मान
आँखें मूंद
जब तुम्हारा ध्यान किया,
तुम्हारी धूमिल आकृति
मेरे बैंगनी दृष्टी फलक पर
दिप - दिप करने लगी /
जिसके प्रभामंडल में
न जाने क्या था कि
मुझे फिर कस्तूरी मृग होना पड़ा.
०००
इस खेल में
मुझे क्यों लगता है कि
कहीं कुछ
खोट ज़रूर है ?
या...या तो तुम सत्य नहीं हो
या फिर मेरी प्यास की तीव्रता उर्जावान नहीं है.
0000000
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें